Edited By VANSH Sharma, Updated: 03 Sep, 2025 06:41 PM
हीरानगर (लोकेश): कठुआ पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जम्मू–कश्मीर और पंजाब के कुल 9 तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरोइन, अफीम, लाखों की नकदी, विदेशी करेंसी (डॉलर), ट्रैक्टर, बैंक पासबुक, चेक बुक, महंगे मोबाइल, कपड़े, बैग और एक खास पेन ड्राइव बरामद की है। पेन ड्राइव से पुलिस को गिरोह के नेटवर्क और हवाला चैनल से जुड़े कई अहम राज हाथ लगने की संभावना है।
हीरानगर थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना और एसपी ऑपरेशन मुकुंद बरेवाल ने बताया कि यह गिरोह सीधे पाकिस्तान के नशा माफिया से जुड़ा हुआ था और ड्रोन के जरिए पिछले कई महीनों से नशे की बड़ी खेपें भारत में पहुंचा रहा था। अब तक की जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क ने करीब 30 किलो से अधिक हेरोइन सीमापार से मंगाकर जम्मू–कश्मीर और पंजाब में फैलाई है।
एसएसपी ने बताया कि 29 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि भारत–पाक सीमा से सटे गांव छन्न टांडा में ड्रोन से पैकेट गिराया गया है। पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर 447 ग्राम अफीम बरामद की। इसी आधार पर थाना हीरानगर में मामला दर्ज कर गहन तकनीकी जांच शुरू की गई।
पंजाब से लेकर कठुआ और सांबा तक फैला नेटवर्क
पुलिस जांच में पंजाब के दो तस्कर सुखविंदर सिंह निवासी अमृतसर और अर्शदीप सिंह निवासी गुरदासपुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 411 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों सांबा जिले के घगवाल में काम कर रहे थे। पूछताछ में कठुआ जिले के राजबाग निवासी फिरोज दीन उर्फ़ अल्लू का नाम सामने आया, जो लंबे समय से पाकिस्तान स्थित माफिया से सीधा संपर्क रखता था। पुलिस ने उसे भी धर दबोचा और उसके पास से हेरोइन और नकदी बरामद की।
इसके अलावा पंजाब के तरन तारन जिले के एक बड़े फाइनेंसर और ड्रग सरगना को भी पकड़ा गया। इनके पास से लाखों रुपये, विदेशी मुद्रा और कई कीमती सामान बरामद हुए। इसी दौरान पुलिस चौकी नागरी ने एक अन्य मामले में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। कठुआ निवासी मुराद अली और बाग हुसैन को हेरोइन और नकदी के साथ पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 20 ग्राम हेरोइन और नकदी बरामद हुई।
सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को एक पेन ड्राइव भी मिली है, जिसमें ड्रग तस्करी और हवाला लेनदेन से जुड़े अहम दस्तावेज और वीडियो क्लिप्स होने की संभावना है। विशेषज्ञ टीम इसकी जांच कर रही है।
एसपी ऑपरेशन मुकुंद टिबडेवाल ने बताया कि यह गिरोह संगठित ढंग से काम करता था। ड्रोन गिराने और नशा पहुंचाने की प्रक्रिया में तस्कर हर बार सावधानी बरतते थे, ताकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बच सकें। बरामद पासबुक, चेक बुक और डॉलर से साफ है कि नशे की कमाई हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए पाकिस्तान भेजी जाती थी।
एसएसपी ने कहा कि कठुआ पुलिस लगातार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और हाल ही में कई तस्करों की संपत्तियां भी जब्त की गई हैं। आने वाले दिनों में और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी को भी नशे की तस्करी या इससे जुड़ी किसी गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पत्रकार वार्ता में डीएसपी बॉर्डर धीरज सिंह कटोच, डीएसपी ऑपरेशन अश्विनी शर्मा, थाना प्रभारी हीरानगर आशीष शर्मा और थाना प्रभारी राजबाग अजय चिब भी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here