Edited By VANSH Sharma, Updated: 30 Sep, 2025 06:10 PM

त्योहारों के मौसम से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है।
जम्मू-कश्मीर डेस्क: त्योहारों के समय हर कर्मचारी अपने परिवार के साथ खुशियाँ मनाने के लिए आर्थिक सहूलियत चाहता है। इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी है।
सरकार ने ग्रुप C और नॉन-गजटेड B कर्मचारियों को एक महीने के वेतन के बराबर एड-हॉक बोनस देने का फैसला किया है। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है और बोनस की राशि 6,908 रुपये निर्धारित की है।
यह बोनस 31 मार्च तक सेवा में रहने वाले कर्मचारियों को दिया जाएगा। इसके अलावा, जो कर्मचारी कम से कम छह महीने से सेवा में हैं, उन्हें भी यह बोनस मिलेगा। केंद्र शासित प्रदेशों में काम करने वाले और जिनका वेतन केंद्र सरकार के वेतनमान के अनुरूप है, उन्हें भी यह बोनस मिलेगा। इसके साथ ही, केंद्र सशस्त्र बल और अर्धसैनिक बल के कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
बोनस की राशि:
- पूरे साल काम करने वाले कर्मचारियों को 6,908 रुपये का पूरा बोनस मिलेगा।
- अगर कोई कर्मचारी पूरे साल नहीं काम करता है, तो उसे काम किए गए महीनों के अनुसार बोनस मिलेगा।
- लगातार तीन साल काम करने वाले एड-हॉक और कैज़ुअल कर्मचारी भी इस योजना में शामिल हैं। उनके लिए बोनस 1,184 रुपये तय किया गया है।
सरकार ने यह बोनस मासिक सैलरी 7,000 रुपये तक वाले कर्मचारियों को ध्यान में रखकर तय किया है। इसका मतलब है कि जिनकी सैलरी 7,000 रुपये या उससे कम है, उन्हें लगभग 6,907 रुपये का 30 दिन का बोनस मिलेगा। इस फैसले से कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में अर्थिक सहारा मिलेगा और घरों में खुशियां बढ़ेंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here