Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Feb, 2025 07:27 PM
![when will ticket booking start what will be the train timings](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_26_426843975szdsadasdaseda-ll.jpg)
आप को बता दें कि 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे के साथ ही कश्मीर तक ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा।
जम्मू डेस्क : कश्मीर की वादियों में ट्रेन के छुक-छुककर चलने का सपना अब साकार होने वाला है। आप को बता दें कि 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे के साथ ही कश्मीर तक ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री के श्रीनगर तक वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की संभावना है।
कब शुरू होगी Ticket Booking
ट्रेन की बुकिंग को लेकर रेल यात्रियों में उत्सुकता पाई जा रही है। खबर के अनुसार, कटड़ा-श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की टिकट बुकिंग ट्रेन के संचालन के अगले दिन शुरू हो जाएगी। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन के शुरू करने के अगले दिन से टिकट बुकिंग विंडो यात्रियों के लिए खुल जाएगी। अनुमानित टिकट मूल्य 1500 रुपए से 2500 रुपए तक हो सकता है।
Katra-Srinagar वंदे भारत और एक्सप्रेस ट्रेनों का समय इस प्रकार है:
वंदे भारत एक्सप्रेस
कटड़ा से श्रीनगर: सुबह 8:10 बजे रवाना, सुबह 11:20 बजे पहुंचे (सप्ताह में छह दिन)
श्रीनगर से कटड़ा: दोपहर 12:45 बजे रवाना, दोपहर 3:55 बजे पहुंचे
मेल एक्सप्रेस (1)
कटड़ा से श्रीनगर: सुबह 9:50 बजे रवाना, दोपहर 1:10 बजे पहुंचे (रोजाना)
श्रीनगर से कटड़ा: सुबह 8:45 बजे रवाना, दोपहर 12:05 बजे पहुंचे
मेल एक्सप्रेस (2)
कटड़ा से श्रीनगर: दोपहर 3:00 बजे रवाना, शाम 6:20 बजे पहुंचे (रोजाना)
श्रीनगर से कटड़ा: दोपहर 3:10 बजे रवाना, शाम 6:30 बजे पहुंचे