Edited By Sunita sarangal, Updated: 21 Feb, 2025 03:00 PM

सुरक्षाबल सीमा पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में भारत के विभाजन के समय से ही आतंकियों का खतरा बना रहा है। आतंकी सीमा पार से लगातार घुसपैठ कर भारत में आ जाते हैं। इस दौरान ये दहशतगर्द जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देते हैं जिसमें सुरक्षाबलों के जवानों सहित बेकसूर लोगों की भी जानें चली जाती हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir से होगा आतंक का सफाया, Terrorists को चुन-चुन कर मारेगी यह Force
सुरक्षाबल सीमा पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। लगातार खुफिया सूचनाओं के आधार पर वे जंगलों में छिपे बैठे आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी करते रहते हैं और उन्हें भारत से खदेड़ने में लगे रहते हैं। ऐसी ही एक खुफिया जानकारी फिर से सुरक्षाबलों के हाथ लगी है। इस खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षाबल और सेना के जवान चौकन्ना हो गए हैं और उन्होंने अपना तलाशी अभियान बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : पुलिस अधिकारियों के बाद जजों के भी हुए बड़े स्तर पर Transfers, पढ़ें List
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया इनपुट मिले हैं कि जम्मू-कश्मीर में लगभग 55 आतंकी छिपे हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि इनकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है। ये सभी आतंकी केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू संभाग में छिपे बैठे हैं। जम्मू के पुंछ, राजौरी, उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ के ऊपरी इलाकों में इनके छिपे होने की सूचना मिली है। सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को ढूंढने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir : धू-धू कर जले 4 घर, बेबस परिवारों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
घने जंगलों के साथ-साथ सुरक्षाबल पहाड़ी क्षेत्रों, ओवर ग्राउंड वर्करों के घरों में भी दबिश दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत उन्हें सूचित किया जाए ताकि समय रहते किसी अप्रिय घटना के होने से पहले ही उन्हें रोका जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here