Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Jan, 2025 11:54 AM
उन्होंने दूसरे लोगों से भी कम से कम एक बार इसके आकर्षण का अनुभव करने का आग्रह किया।
बारमूला(रिज़वान मीर): कश्मीर का गहना गुलमर्ग भारी बर्फबारी के बाद बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। इससे यह क्षेत्र एक मनमोहक शीतकालीन गंतव्य बन गया है।
पर्यटक यहां के खूबसूरत नजारों को देखकर बेहद खुश हो रहे हैं। साथ ही यहां के लोकल खाने का भी आनंद लेकर अपने टूर का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
बता दें कि यहां का लोकल फूड इसके बढ़िया स्वाद और गर्मी के लिए काफी मशहूर है।
यह भी पढ़ेंः होटल के कमरे में इस हाल में मिले New Year मनाने आए 3 युवक, मच गया हड़कंप
कई पर्यटकों ने बताया है कि गुलमर्ग की सुंदरता और मेहमाननवाज़ी इसे एक बढ़िया टूरिस्ट स्थान बनाता है। उन्होंने दूसरे लोगों से भी कम से कम एक बार इसके आकर्षण का अनुभव करने का आग्रह किया।
एडवेंचर्स गेम्स से लेकर पाककला के आनंद तक, गुलमर्ग कुदरत के बर्फीले आलिंगन में एक न भूला देने वाला अनुभव प्रदान करता है।
यह भी पढ़ेंः J&K : कश्मीर में बिगड़े हालात, पढ़ें पूरी Details
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here