Omar बने जम्मू-कश्मीर के नए CM, इन विधायकों को मिली मंत्री पद की जिम्मेदारी

Edited By Sunita sarangal, Updated: 16 Oct, 2024 12:44 PM

omar abdullah new cm of jammu kashmir

शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एस.के.आई.सी.सी.) में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शपथ ग्रहण समारोह में सी.एम. पद की शपथ ली।

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को आज एक नया मुख्यमंत्री (Chief Minister) मिल गया है। शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एस.के.आई.सी.सी.) (SKICC) में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) में सी.एम. पद की शपथ ली। इसके साथ ही सकीना इत्तू (Sakina Itoo) ने मंत्रीपद की शपथ ली। वहीं जावेद राणा (Javed Rana), सतीश शर्मा (Satish Sharma), जावेद डार (Javed Dar), सुरिंदर चौधरी (Surinder Chaudhary)ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

जानकारी के अनुसार सकीना इत्तू, जावेद राणा, सतीश शर्मा, जावेद अहमद डार और सुरिंदर चौधरी जम्मू-कश्मीर सरकार की कैबिनेट के नए मंत्री होंगे। इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने सुरिंदर कुमार चौधरी को डिप्टी सी.एम. (Deputy Chief Minister) के पद पर नियुक्त किया।

यह भी पढ़ें :  राहुल, प्रियंका पहुंचे श्रीनगर, Omar Abdullah की Oath Ceremony में लेंगे हिस्सा

जम्मू-कश्मीर सरकार के नए बने मंत्री

जम्मू-कश्मीर सरकार के नए बने मंत्रियों के बारे में हम आपसे कुछ जानकारी सांझा करने जा रहे हैं। नए कैबिनेट मंत्री और डिप्टी सी.एम. सुरिंदर कुमार चौधरी ने भाजपा के रविंदर रैना को नौशहरा विधानसभा सीट से हराया था। वहीं जावेद अहमद डार बारामूला के राफियाबाद से विधायक बने हैं। सतीश शर्मा ने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा था और छंब विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। वहीं जावेद राणा मेंढर से नेकां के विधायक हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हस्तियां

उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख और उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah), पी.डी.पी. (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) सहित कई गणमान्य मौजूद थे। इसके साथ ही INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता भी शामिल हुए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!