Edited By Sunita sarangal, Updated: 27 Jan, 2025 05:36 PM
जम्मू डेस्क : माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे अकसर कई तरह के टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। इसी कड़ी में रेलवे प्रशासन के कुछ और टूर पैकेज भी हैं जो बिलकुल आपके बजट में हैं। आप माता रानी के दर्शन कम बजट में करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।
यह भी पढ़ेंः यहां रहेंगे कश्मीरी पंडित, प्रशासन बना रहे आशियाने
बता दें कि भारतीय रेलवे के कुछ टूर पैकेज ऐसे भी हैं जो आपके बजट में हैं। इन टूर पैकेज की कीमत 15 हजार के अंदर और आसपास है। आप आराम से अपने परिवार के बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के साथ भी यात्रा कर सकते हैं। भारतीय रेलवे अपने टूर पैकेज में रहने, खाने-पीने और घूमने की सारी व्यवस्था खुद करता है।
यह भी पढ़ेंः 12 केसों में ढूंढ रही थी पुलिस, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
Mata Vaishno Devi EX Delhi (WeekDay) Tour Package
इस पैकेज की शुरुआत 30 जनवरी से हो रही है।
इस पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी एक्स दिल्ली टूर पैकेज है।
दिल्ली से शुरू होने वाले इस पैकेज की टिकट आप वीकडे पर बुक कर सकते हैं।
उक्त पैकेज 4 दिन और 3 रातों का है।
इस पैकेज में आपको दिल्ली से जम्मू और कटरा तक के लिए ट्रेन की सुविधा मिलती है।
इस पैकेज में आपको कैब की भी सुविधा मिलेगी।
साथ ही आपके खाने-पीने और रहने का इंतजाम भी शामिल है।
पैकेज की कीमत
अगर आप अकेले घूमने जाना चाहते हैं तो आपके 10770 रुपये लगेंगे।
वहीं 2 लोगों के लिए इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 8100 रूपये है।
3 लोगों के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति 6990 रुपये देने पड़ेंगे।
बच्चों की बात करें तो उनकी पैकेज फीस 6320 रुपये है।
पैकेज की अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वैबसाइट पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Rajouri में हो रही रहस्यमयी मौतों को लेकर बड़ी Update, इस दवाई से ठीक हो रहे मरीज
Mata Vaishno Devi EX Delhi (Week-End) Tour Package
इस पैकेज की शुरुआत 31 जनवरी से हो रही है।
इस पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी एक्स दिल्ली टूर पैकेज है।
दिल्ली से शुरू होने वाले इस पैकेज की टिकट आप हर शुक्रवार और शनिवार बुक कर सकते हैं।
उक्त पैकेज 4 दिन और 3 रातों का है।
पैकेज की कीमत
अगर आप अकेले घूमने जाना चाहते हैं तो आपके 13815 रुपये लगेंगे।
वहीं 2 लोगों के लिए इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 10005 रूपये है।
3 लोगों के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति 8420 रुपये देने पड़ेंगे।
बच्चों की बात करें तो उनकी पैकेज फीस 7465 रुपये है।
पैकेज की अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वैबसाइट पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Kashmir में बर्फीले तूफान का कहर, बंद हुआ यह Main Road
Mata Vaishno Devi EX Varanasi Tour Package
इस पैकेज की शुरुआत भी 30 जनवरी से हो रही है।
इस पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी एक्स वाराणसी टूर पैकेज है।
पैकेज की ट्रेन आपको जौनपुर जंक्शन/लखनऊ/निहालगढ़/शाहजहांपुर/सुल्तानपुर/वाराणसी स्टेशनों से मिलेगी।
इस पैकेज की टिकट आप हर गुरुवार को बुक कर सकते हैं।
उक्त पैकेज 5 दिन और 4 रातों का है।
पैकेज की कीमत
अगर आप अकेले घूमने जाना चाहते हैं तो आपके 15320 रुपये लगेंगे।
वहीं 2 लोगों के लिए इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 9810 रूपये है।
3 लोगों के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति 8650 रुपये देने पड़ेंगे।
बच्चों की बात करें तो उनकी पैकेज फीस 7650 रुपये है।
पैकेज की अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वैबसाइट पर जा सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here