Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Feb, 2025 03:35 PM

मारे गए घुसपैठियों में पाकिस्तान के कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम के सदस्य भी शामिल थे, जिनमें कुछ पाकिस्तानी सेना के जवान भी थे।
जम्मू-कश्मीर : हाल ही में भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश पर पाकिस्तानी को करारा जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कर रहे 7 आतंकियों को खदेड़ दिया है। यह घटना 4-5 फरवरी की रात हुई, जब भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों का घात लगाकर हमला करने का प्रयास विफल कर दिया। सूत्रों के अनुसार, मारे गए घुसपैठियों में पाकिस्तान के कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम के सदस्य भी शामिल थे, जिनमें कुछ पाकिस्तानी सेना के जवान भी थे।
ये भी पढ़ेंः Railway का बड़ा Update: जम्मू-कश्मीर में कई Trains रहेंगी रद्द
पाकिस्तानी घुसपैठियों का उद्देश्य भारतीय सैनिकों पर हमलाकर उन्हें कमजोर करना था। भारतीय सेना ने अपनी चौकसी और तत्परता से इन हमलों को नाकाम कर दिया। मारे गए आतंकियों में अल-बदर संगठन के सदस्य भी थे, जो कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए सक्रिय हैं।
ये भी पढ़ेंः 5 आतंकियों की घुसपैठ से J&K में तनाव, जवानों ने कसी कमर
यह घटना उस समय हुई जब पाकिस्तान "कश्मीर सॉलिडरिटी डे" के बहाने कश्मीर को लेकर अपने प्रोपगेंडा को बढ़ावा दे रहा था। 5 फरवरी को आयोजित एक रैली में आतंकवादी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया और कश्मीर को आजाद कराने की बातें की। उसने पाकिस्तान सरकार से अपने पिता को रिहा करने की मांग भी की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here