Samba: पाकिस्तान से जुड़े कनेक्शन ने खोले कई राज, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, पढ़ें पूरी खबर...

Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Dec, 2025 08:13 PM

samba connections to pakistan have revealed many secrets

साम्बा जिला एक बार फिर सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील दौर से गुजर रहा है

साम्बा (स.ह.):  साम्बा जिला एक बार फिर सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील दौर से गुजर रहा है। इस बार चिंता की वजह बना है 92 कंट्री कोड कनैक्शन, जिसने सुरक्षा एजैंसियों को पूरी तरह सतर्क कर दिया है।

रविवार को साम्बा के दयानी में एक संदिग्ध व्यक्ति तनवीर को हिरासत में लिया गया, जिसके मोबाइल फोन से पाकिस्तान के कंट्री कोड 92 से जुड़े कई नंबर बरामद किए हैं। इस खुलासे के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार यह मामला अब सिर्फ एक सामान्य हिरासत तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि इसे संभावित आतंकी साजिश के एंगल से देखा जा रहा है। सुरक्षा एजैंसियां यह जांच कर रही हैं कि क्या इन नंबरों का संबंध किसी सीमा पार बैठे आतंकी हैंडलर या नैटवर्क से है।

पुलिस के अनुसार भारत में जब भी किसी संदिग्ध व्यक्ति के फोन से 92 कंट्री कोड वाले नंबर सामने आते हैं, तो मामला स्वत: ही गंभीर हो जाता है। दरअसल, 92 पाकिस्तान का अंतर्राष्ट्रीय डायलिंग कोड है और अतीत में जम्मू-कश्मीर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में सामने आए कई आतंकी मामलों में इन नंबरों का इस्तेमाल सीमा पार से निर्देश देने, फंडिंग और संपर्क बनाए रखने के लिए किया गया है।

इसी वजह से साम्बा में मिला यह कनैक्शन सुरक्षा एजैंसियों के लिए एक बड़ा रैड अलर्ट बनकर सामने आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में संदिग्ध के मोबाइल फोन से कई ऐसे नंबर बरामद हुए हैं, जिनका सीधा संबंध पाकिस्तान से बताया जा रहा है। इसके अलावा कॉल डिटेल्स, चैट हिस्ट्री और डिजिटल डाटा की भी गहनता से जांच की जा रही है। एजैंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ये नंबर सिर्फ संपर्क सूची तक सीमित हैं या फिर इनके जरिए नियमित संवाद किया जा रहा था। फिलहाल संदिग्ध से विभिन्न सुरक्षा एजैंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं। यह भी जांच की जा रही है कि कहीं उसका संबंध ओवर ग्राऊंड वर्कर नैटवर्क से तो नहीं है।

इस घटनाक्रम के बाद साम्बा जिले समेत सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। नाकों पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस और खुफिया एजैंसियां किसी भी संभावित खतरे को समय रहते नाकाम करने के लिए अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा सूत्रों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि सांबा से सामने आए 92 कनैक्शन महज संयोग है या फिर किसी बड़े आतंकी नैटवर्क की कड़ी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!