Jammu:आप भी आ रहे इस नेशनल हाईवे की ओर तो जरूर पढ़ें ये खबर, कहीं फंस न जाएं आप
Edited By Urmila, Updated: 11 Aug, 2024 10:52 AM

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे की ओर आने-जाने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है।
जम्मू-श्रीनगर: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे की ओर आने-जाने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे मेहद-कैफेटेरिया, रामबन में मिट्टी धंसने के कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है। NH-44 पर मिट्टी धंसने और तेज बारिश के कारण दोनों तरफ से यातायात बंद हो गया है।
आने-जाने वाले राहगीरों व यात्रियों को सलाह दी जाती है वे NH-44 पर यात्रा करने से बचें। जब तक सड़क पूरी तरह बहाल नहीं हो जाती तब तक इस रास्ते की ओर से गुरेज करें। कृपया नवीनतम अपडेट के लिए TCU रामबन से (9419993745, 1800- 180 -7043) पर संपर्क करें। वहीं आपको बता दें कि SSG रोड/मुगल रोड/भद्रवाह-चंबा रोड अभी तक चालू है।