Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Dec, 2024 12:23 PM

जारी आदेश के तहत कटड़ा से पवित्र गुफा तक यात्रा ट्रैक पर और ट्रैक के दोनों ओर 2 किमी तक की दूरी के गांवों में निषेधाज्ञा लागू की जाएगी।
कटड़ा (अमित) : मां वैष्णो देवी की आस्था को देखते हुए सब-डिवीजन कटड़ा में मीट व शराब की बिक्री पर पहले से ही प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है जिसे हाल ही में जारी आदेश के तहत आगामी दो महीने के लिए बढ़ाया गया है।
एस.डी.एम. कटड़ा पीयूष डोत्रा द्वारा जारी आदेश के तहत कटड़ा में मीट, शराब व अंडे की बिक्री, उपयोग सहित रखने पर लगा प्रतिबंध आगामी 2 महीने तक जारी रहेगा। जारी आदेश के तहत कटड़ा से पवित्र गुफा तक यात्रा ट्रैक पर और ट्रैक के दोनों ओर 2 किमी तक की दूरी के गांवों में निषेधाज्ञा लागू की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः CM Omar जम्मू-कश्मीर वासियों को आज दे सकते हैं बड़ी सौगात, पढ़ें पूरी खबर
कटड़ा-टिकरी रोड, कटड़ा-रियासी मार्ग पर 9 देवियों तक सहित जम्मू रोड पर सड़क के दोनों ओर 200 मीटर के भीतर यह प्रतिबंध लागू रहेगा। जबकि पैंथल-दोमेल सड़क पर सड़क के दोनों ओर 100 मीटर के दायरे में यह प्रतिबंध लागू रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here