Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Dec, 2024 11:54 AM
इस संबंध में नैशनल कांफ्रैंस की तरफ से श्रीनगर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जम्मू में भी पार्टी कार्यालय शेर-ए-कश्मीर भवन में जन्मदिवस मनाया जाएगा।
जम्मू : नैशनल कांफ्रैंस के संस्थापक एवं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के दादा शेख मोहम्मद अब्दुल्ला का जन्मदिवस 5 दिसंबर को है। इस संबंध में नैशनल कांफ्रैंस की तरफ से श्रीनगर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जम्मू में भी पार्टी कार्यालय शेर-ए-कश्मीर भवन में जन्मदिवस मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, नैशनल कांफ्रैंस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला समेत प्रदेश कैबिनेट के मंत्री व नैशनल कांफ्रैंस के अधिकतर विधायक श्रीनगर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कई घोषणाएं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः रिहायशी इलाके में घूमता रहा था खूंखार भालू, दहशत से घरों में दुबके रहे लोग... खौफनाक
उल्लेखनीय है कि नैशनल कांफ्रैंस के विधायक अली मोहम्मद सागर ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से अपील की है कि वह शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के जन्मदिवस पर अवकाश घोषित कर जन आकांक्षाओं को पूरा करें।
ये भी पढ़ेंः नियंत्रण खोने से खाई में गिरी कार, दर्दनाक मंजर
2019 तक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के जन्मदिवस पर जम्मू-कश्मीर में अवकाश होता था लेकिन उप-राज्यपाल प्रशासन में अवकाश को खत्म कर दिया गया।
अब एक बार फिर निर्वाचित सरकार प्रदेश में आई है। ऐसे में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला नैशनल कांफ्रैंस के संस्थापक रहे शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के नाम पर कई योजनाएं शुरू करने के अलावा अवकाश घोषित करने से संबंधित कोई अहम घोषणा कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here