Rajouri के लोगों के लिए Good News, अस्पताल से जारी हुआ नया Update

Edited By Sunita sarangal, Updated: 29 Jan, 2025 10:56 AM

11 patients in gmc hospital out of danger in rajouri

उन्होंने सीमित संसाधनों और स्टाफ की कमी के बावजूद अस्पताल के मैडिकल स्टाफ के काम की सराहना की।

राजौरी(शिवम बक्शी): राजौरी के सरकारी मैडिकल कॉलेज (जी.एम.सी.) के मैडिकल अधीक्षक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 11 मरीज पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी को भी गंभीर स्थिति का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः अगर आप भी डिपो से लेते हैं राशन तो जरूर पढ़ें यह खबर

डॉ. शमीम ने बताया कि सभी मरीज स्थिर हैं और किसी को वेंटिलेटर या आई.सी.यू. की आवश्यकता नहीं है। सभी मरीज खतरे से बाहर हैं। यह बयान बधाल गांव में हुई 17 रहस्यमयी मौतों के बीच आया है। इस क्षेत्र में हुई मौतों को लेकर कई राष्ट्रीय और स्थानीय एजैंसियां जांच में जुटी हुई हैं, लेकिन अब तक किसी बीमारी के फैलने की पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः Big News : इस तारीख को होगा जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र

डॉ. शमीम ने बताया कि एक समर्पित डॉक्टरों की टीम मरीजों की देखभाल कर रही है, जिसमें मैडिसिन, पीडियाट्रिक्स और एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर शामिल हैं। यह टीम चौबीसों घंटे मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है।

यह भी पढ़ेंः Jammu और Punjab आने-जाने वालों का सफर होगा आसान, मिली बड़ी राहत

उन्होंने सीमित संसाधनों और स्टाफ की कमी के बावजूद अस्पताल के मैडिकल स्टाफ के काम की सराहना की। उन्होंने अस्पताल के प्रिंसीपल डॉ. ए.एस. भाटिया का भी जिक्र किया, जो मरीजों के इलाज में पूरी तरह से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वहीं प्रशासन इस रहस्यमयी बीमारी की जड़ तक पहुंचने के लिए जांच जारी रखे हुए है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!