Udhampur : नाके पर खड़ी Police ने दबोचा तस्कर, भारी मात्रा में बरामद किया अवैध सामान

Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Jul, 2024 07:24 PM

udhampur police standing at the check post caught the smuggler

तलाशी ली गई तो उसमें 23 बैग भुक्की से भरे निकले। जब उनका बजन किया गया तो भुक्की का वजन 344 किलोग्राम निकला।

ऊधमपुर : चिनैनी पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग जीरो मोड़ पर एक नाके के दौरान 344 किलो भुक्की सहित टैंकर चालक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चिनैनी पुलिस टीम द्वारा जीरो मोड पर थाना अध्यक्ष इंस्पैक्टर पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नाका लगाकर गाड़ियों की जांच की जा रही थी। इस दौरान श्रीनगर से पंजाब जा रहा टैंकर नंबर (एच.आर.37ई-6227) जैसे ही नाके के पास पहुंचा तो उसे जांच हेतु रोक लिया। तलाशी ली गई तो उसमें 23 बैग भुक्की से भरे निकले। जब उनका बजन किया गया तो भुक्की का वजन 344 किलोग्राम निकला।

ये भी पढ़ेंः  Breaking: Kashmir के कुपवाड़ा में कई जंगलों में आग का तांडव, इधर-उधर भागे बेजुबान

इस सिलसिले में पुलिस ने टैंकर चालक जिसकी पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी डेरा बस्सी मोहाली पंजाब के रूप में की गई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

ये भी पढ़ेंः  J&K: बढ़ते आतंकी हमलों के बीच केंद्र सरकार का बड़ा कदम, लिया यह फैसला

ये भी पढ़ेंः  सावधान ! यदि आप भी घूमने के लिए आ रहे हैं Kashmir तो ये खबर आप के लिए है

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!