Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Jun, 2024 06:13 PM
गत देर शाम को धूल भरी आंधी चली, जिसके कारण सलाथिया चौक स्थित बी.एस.एन.एल. कार्यालय की छत पर एक बिजली की तार टूट कर गिर गई,
ऊधमपुर : कालडी व पखलाई के जंगलों में आग अभी तक बुझ नहीं पाई तो दूसरी ओर गत देर शाम को सलाथिया चौक स्थित बी.एस.एन.एल. कार्यालय की छत पर बिजली की तार गिरने से आग लग गई, जिससे वहां पर रखी तारें व अन्य सामान जलकर राख हो गए।
ये भी पढ़ेंः डोडा में दहशतगर्द होने की सूचना, सुरक्षाबलों ने चलाया Search Operation
जानकारी के अनुसार गत देर शाम को धूल भरी आंधी चली, जिसके कारण सलाथिया चौक स्थित बी.एस.एन.एल. कार्यालय की छत पर एक बिजली की तार टूट कर गिर गई, जिसकी वजह से छत पर रखे सामान ने आग पकड़ ली। देखते ही देेखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे आग फैल नहीं सकी।
ये भी पढ़ें: Jammu में बस पर आतंकी हमले में घायल 7 तीर्थयात्री लौटे घर, बताई आपबीती
इस अवसर पर पुलिस अधिकारी ने सभी से आग्रह किया कि अपने आसपास सूखे घास व जल्दी पकड़ने वाली वस्तुओं को हटा दें तथा साफ -सफाई रखें, ताकि किसी भी आगजनी की घटना में आग फैल न सके।