BSNL कार्यालय की छत पर भयानक आग, सारा सामान जलकर राख

Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Jun, 2024 06:13 PM

terrible fire on the roof of bsnl office all goods burnt to ashes

गत देर शाम को धूल भरी आंधी चली, जिसके कारण सलाथिया चौक स्थित बी.एस.एन.एल. कार्यालय की छत पर एक बिजली की तार टूट कर गिर गई,

ऊधमपुर : कालडी व पखलाई के जंगलों में आग अभी तक बुझ नहीं पाई तो दूसरी ओर गत देर शाम को सलाथिया चौक स्थित बी.एस.एन.एल. कार्यालय की छत पर बिजली की तार गिरने से आग लग गई, जिससे वहां पर रखी तारें व अन्य सामान जलकर राख हो गए।

ये भी पढ़ेंः  डोडा में दहशतगर्द होने की सूचना, सुरक्षाबलों ने चलाया Search Operation

जानकारी के अनुसार गत देर शाम को धूल भरी आंधी चली, जिसके कारण सलाथिया चौक स्थित बी.एस.एन.एल. कार्यालय की छत पर एक बिजली की तार टूट कर गिर गई, जिसकी वजह से छत पर रखे सामान ने आग पकड़ ली। देखते ही देेखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे आग फैल नहीं सकी।

ये भी पढ़ें:  Jammu में बस पर आतंकी हमले में घायल 7 तीर्थयात्री लौटे घर, बताई आपबीती

इस अवसर पर पुलिस अधिकारी ने सभी से आग्रह किया कि अपने आसपास सूखे घास व जल्दी पकड़ने वाली वस्तुओं को हटा दें तथा साफ -सफाई रखें, ताकि किसी भी आगजनी की घटना में आग फैल न सके।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!