Samba में बाढ़ से बचने के लिए प्रशासन की खास तैयारी, जगह-जगह पर किए गए ये इंतजाम

Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Jul, 2024 03:13 PM

special preparations made by the administration to avoid floods in samba

इस बार जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही एनडीआरएफ की टीम को जम्मू कश्मीर के अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है,

सांबा ( अजय ): इस वर्ष बरसात से निपटने के लिए जिला प्रशासन सांबा ने तैयारियां की हैं, ताकि समय रहते नुकसान को कम किया जा सके। समय-समय पर लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इस बार जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही एनडीआरएफ की टीम को जम्मू कश्मीर के अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है, जिसमें विशेष तौर पर पेशेवर गोताखोर भी मौजूद हैं।

ये भी पढे़ंः  चिनाब पुल पर अब छुक-छुककर दौड़ेंगी ट्रेनें, इस दिन से शुरू हो रहा पहली Train का सफर

आज सांबा जिले के बरजानी गांव में तालाब में NDRF,SDRF ने जिला प्रशासन सांबा के सहयोग से एक मॉक ड्रिल की गई। जिसमें ये अभ्यास किया गया कि प्राकृतिक आपदा या बाढ़ जैसे हालात उत्पन होने पर कैसे लोगों का जल्द से जल्द रेस्क्यू किया जाए और कम से कम नुकसान हो। 

ये भी पढ़ेंः   J&K में नहीं रुक रहा ये अवैध धंधा, Police ने लिया सख्त Action

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!