Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Aug, 2024 06:26 PM
पुलिस पोस्ट टिकरी के अधिकार क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन में शामिल 2 वाहनों को जब्त किया है।
ऊधमपुर: खनिजों के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए जिला पुलिस ऊधमपुर ने शुक्रवार को पुलिस पोस्ट टिकरी के अधिकार क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन में शामिल 2 वाहनों को जब्त किया है।
ये भी पढ़ें: फेक क्रिप्टोकरेंसी मामले में ED की छापेमारी, लेह-लद्दाख से सोनीपत तक जुड़े हैं कारोबार के तार
इंस्पैक्टर निशांत अहमद एस.एच.ओ. पुलिस स्टेशन रैंबल के नेतृत्व में और पी.एस.आई. मनवीर सिंह इंचार्ज पुलिस पोस्ट टिकरी की सहायता से पुलिस पोस्ट टिकरी की पुलिस टीम ने टिकरी नाका क्षेत्र से 2 वाहनों जिनके नंबर (जे.के.02बी.बी.-3964) और (जे.के.02सी.एस.-8839) जब्त किया, जो नदी तल से अवैध रूप से रेत और बजरी निकाल रहे थे। इन वाहनों को बाद में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भूविज्ञान एवं खनन विभाग को सौंप दिया गया।