Kathua: CRPF के मेडिकल कैंप में उमड़ी भरोसे की भीड़, मरीजों का हुआ मुफ्त चैकअप
Edited By Neetu Bala, Updated: 29 May, 2024 02:34 PM
सरकारी हाई स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन लता ने स्कूल के स्टाफ के साथ उनका स्वागत किया।
कठुआ (वरुण) : कठुआ जिला के गांव खोख्याल के सरकारी हाई स्कूल में सी.आर.पी.एफ. की 121 बटा० ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। जिसमें गांव के लोगों को मुफ्त दवाइयां और डॉक्टरों ने मुफ्त में मरीजों की जांच की।
ये भी पढ़ेंः Jammu: गर्मी झेलने को लोग रहें तैयार! पारा 43 के पार, इन दिनों राहत मिलने के आसार
रवीश कुमार, कमाण्डेन्ट 121 बटालियन ने रिबन काट के इस कैंप का शुभारंभ किया। सरकारी हाई स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन लता ने स्कूल के स्टाफ के साथ उनका स्वागत किया। मरीजों को संबोधित करते हुए रवीश कुमार ने कहा कि सी.आर.पी.एफ. हर वर्ष कठुआ जिला में ऐसे फ्री-मेडिकल कैंप लगाते रहते हैं, जिससे लोगों को सी.आर.पी.एफ. की ओर से मुफ्त इलाज और मुफ्त दवाइयां मुहैया करवाई जाती हैं।