Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Nov, 2024 02:01 PM
टक्कर के कारण उसकी पिछली दाईं टांग में चोट आ गई, जिससे वह उठने में असमर्थ था। स्थानीय लोगों ने बच्चे को देखकर तुरंत वन्यजीव विभाग को सूचना दी।
कठुआ (लोकेश): कठुआ जिला के रामकोट क्षेत्र के धार रोड पर गुरुवार देर शाम अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर एक बारा सिंघा के बच्चे को घायल कर दिया। जिस कारण घायल बच्चा सड़क पर खून से लतपथ पड़ा तड़प रहा था। जब स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो वन विभाग की टीम को भी बुलाया जिसके बाद बारा सिंघा के बच्चे का रेस्क्यू किया गया। घटना के अनुसार, रामकोट के पास धार रोड पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बारा सिंघा का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के कारण उसकी पिछली दाईं टांग में चोट आ गई, जिससे वह उठने में असमर्थ था। स्थानीय लोगों ने बच्चे को देखकर तुरंत वन्यजीव विभाग को सूचना दी।
ये भी पढ़ेंः Omar ने इस जिले से की अधिकारी दौरे की शुरुआत, हर समस्या के हल का दिया आश्वासन
वन्यजीव विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल बारा सिंघा का रेस्क्यू किया और उसे इलाज के लिए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बारा सिंघा की हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और उसके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वन विभाग ने इस घटना में स्थानीय लोगों की मदद की सराहना करते हुए कहा कि वन्यजीव संरक्षण में सामुदायिक सहयोग अहम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की जानकारी तुरंत वन्यजीव विभाग को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here