Kathua: गौ तस्करों की करतूत, गौशाला में घुस किया ये घटिया काम

Edited By Neetu Bala, Updated: 31 May, 2024 07:25 PM

kathua animal smugglers are not giving up now cattle are being stolen

सदस्यों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन सुरक्षा की व्यवस्था नहीं करता तो लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।

कठुआ: शहर में गत दिनों विभिन्न संगठनों के लोगों ने पशु तस्करी के विरोध में रोष मार्च निकाल प्रदर्शन किया था। वहीं गत रात को तस्करों ने गायत्री गौशाला बेडिया पत्तन से 5 गायों और एक बैल को चोरी कर लिया। गौशाला कमेटी के सदस्यों ने रोष जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कैप्टन ज्ञान सिंह पठानिया, मनोहर सिंह सहित अन्य ने कहा कि पशु तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे गौशाला के भीतर से मवेशियों को चोरी कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि प्रशासन गोशालाओं के लिए सुरक्षा की व्यवस्था करे। सदस्यों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन सुरक्षा की व्यवस्था नहीं करता तो लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Jammu: बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए जरूरी खबर, रेलवे स्टेशन से आधार शिविर तक मिलेगी फ्री सुविधा

वहीं, गौशाला में रहने वाले युवक ने बताया कि गत देर रात को शैड में मवेशी बंधे थे, जबकि सुबह जब साढे़ चार-पांच बजे उठा तो देखा कि मवेशी गायब थे, जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने प्रबंधकों को दी।

ये भी पढ़ेंः Big Breaking:अखनूर बस हादसा,  Jammu Kashmir ट्रासपोर्ट विभाग ने 6 अधिकारियों पर की सख्त कार्रवाई

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!