Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Aug, 2024 02:04 PM
डॉ. मुख्तार अहमद ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस अवधि के दौरान कोई महत्वपूर्ण मौसम संबंधी गड़बड़ी की आशंका नहीं है।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने 30 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि 31 अगस्त से मौसम की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है, तथा 5 सितंबर तक आसमान साफ रहने की संभावना है। डॉ. मुख्तार अहमद ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस अवधि के दौरान कोई महत्वपूर्ण मौसम संबंधी गड़बड़ी की आशंका नहीं है।
ये भी पढ़ेंः J&K विस चुनाव : BJP का तैयार हो गया पूरा मास्टरप्लान, PM Modi करेंगे इतनी चुनावी रैली?