इन 2 Apps से आपके फोन में आ सकता है Virus, कहीं आपने तो नहीं किए Download

Edited By Sunita sarangal, Updated: 27 Sep, 2024 11:54 AM

virus in android phones

जानकारी के अनुसार यह वायरस गूगल प्ले स्टोर पर भी मिल रहा है।

जम्मू डेस्क : आजकल मोबाइल फोन में वायरस आना आम सी बात हो गई है। इनमें कुछ खतरनाक वायरस भी होते हैं जो हैकर्स ने आपके पर्सनल डाटा को चुराने के लिए बनाए होते हैं। ऐसे वायरस से बचने के लिए आज हम आपके साथ कुछ डिटेल सांझा करने वाले हैं। एंड्रोयड फोन और टैबलेट में एक खतरनाक वायरस के होने की पुष्टि हुई है। इस वायरस को नेक्रो ट्रोजन कहा जाता है। यह इतना खतरनाक है कि यह खुद फाइलें डायनलोड करने लगता है, लोगों से पैसे ठगता है, साथ ही दूसरे गलत और खतरनाक वायरस को आपके फोन में फैलने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें :  Jammu में डायवर्ट हुए रूट, ट्रैफिक विभाग ने जारी की Advisory

इन एप्स में है वायरस

जानकारी के अनुसार यह वायरस गूगल प्ले स्टोर पर भी मिल रहा है। कुछ एप्स डाउनलोड करने से यह वायरस आपके फोन में आ सकता है। वुटा कैमरा और मैक्स ब्राउजर इन 2 एप्स में यह वायरस पाया गया है। इसलिए जिनके भी फोन और टैबलेट में यह एप्स हैं उनके फोन में शायद वायरस आ गया है। वुटा कैमरा को करीब 10 मिलीयन लोगों ने डाउनलोड किया है और वहीं मैक्स ब्राउजर को 1 मिलीयन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। वहीं इन दोनों एप्स के अलावा Spotify Plus, WhatsApp और दूसरे ऐप्स के बदले हुए वर्जन भी इस वायरस से प्रभावित थे। हैकर्स इन बदले हुए एप्स के वर्जन की मदद से फोनों में वायरस फैलाते हैं।

यह भी पढ़ें :  Reasi Bus Attack : NIA की जम्मू-कश्मीर में Raid, छान रही 7 ठिकानों का चप्पा-चप्पा

वायरस से कैसे बचाएं फोन

* सबसे पहले जिनके भी फोन में वुटा कैमरा और मैक्स ब्राउजर डाउनलोड है वह अपने एप्स को अपडेट करें या इनका नया वर्जन/एप डाउनलोड करें।

* कोई एप डाउनलोड करना है तो गूगल प्ले प्रोटैक्ट ऑन करके उसे सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।

* एप डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग, रिव्यू और ऑनलाइन वीडियो जरूर चैक करें।

* इसके अलावा अपने फोन और टैबलेट में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके रखें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!