Edited By Subhash Kapoor, Updated: 30 Sep, 2024 08:38 PM
आज शाम डोडा के पटशल्ला, बुंजवाह में एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि डोडा के पटशल्ला, बुंजवाह में एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जम्मू : आज शाम डोडा के पटशल्ला, बुंजवाह में एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि डोडा के पटशल्ला, बुंजवाह में एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान मेहरून-निसा 25 पत्नी तारिक हुसैन निवासी नाली बुंजवाह और रेहाना बेगम 35 पत्नी आशिक हुसैन निवासी जावलपुर, बुंजवाह के रूप में हुई है।
वहीं घायलों को सीएचसी ठाठरी रेफर किया गया है और जिनकी पहचान तारिक हुसैन 29 पुत्र मोहिद्दीन निवासी उध्यानपुर, डोडा, बरेरा बानू 18 पुत्री गुलशन अहमद मीर निवासी नाली बुंजवाह और मुजफ्फर हुसैन 28 पुत्र मोहम्मद अमीन निवासी उध्यानपुर, डोडा के रूप में हुई है।