Jammu का ये अस्पताल Unsafe घोषित! जल्दी-जल्दी करवाया जा रहा खाली

Edited By Kamini, Updated: 03 Sep, 2025 12:04 PM

this hospital in jammu declared unsafe

जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में इस बार जम्मू संभाग में जमकर बारिश हो रही है जिससे हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है।

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में इस बार जम्मू संभाग में जमकर बारिश हो रही है जिससे हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। वहीं जम्मू के गांधीनगर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को अनसेफ घोषित कर दिया है क्योंकि बिल्डिंग की छत से लगातर पानी टपक रहा है और नीकू वार्ड की सीलिंग गिर गई। आनन-फानन में बच्चों को वहां से शिफ्ट किया गया बिल्डिंग को पहले ही अनसेफ घोषित कर दिया गया था लेकिन विभाग किसी अनहोनी के होने का इंतजार कर रहा था।

PunjabKesari

पंजाब केसरी के रिपोर्टर मौके पर पहुंचे, जिनका कहना है कि, इस वक्त वह आईएस गांधीनगर की उसी अस्पताल में मौजूद हैं जहां पर पुरानी बिल्डिंग को असुरक्षित घोषित कर दिया है। इसके चलते अभी अस्पताल को खाली करवाया जा रहा है क्योंकि यहां पर बच्चों के नीकू वार्ड के अंदर छत से पानी टपकने के कारण सीलिंग नीचे गिरी है। यानी कहा जाए तो इससे बच्चों की जान को खतरा हो सकता है। इसी वजह से ट्रैक्टर हेल्थ के निर्देशन अनुसार आईएस अस्पताल की बिल्डिंग को खाली किया जा रहा है। बता दें कि, फारूक अब्दुल्ला जब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे। तब डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने 1983 में बना यह गांधीनगर का अस्पताल का उद्घाटन किया था। अब इसके पीछे की ईमारत देखकर इसे असुरक्षित घोषित कर दिया है।

PunjabKesari

डॉ. हमीद शम्स जरगर डायरेक्टर हेल्थ ने कहा की भारी बारिश के चलते हमें गांधीनगर अस्पताल के सुप्रीम ने बताया तो हम तुरंत मौके पर गए और हमने बिल्डिंग की हालत को देखते हुए उसको शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं। आज दूसरी जगह सर्जरी भी हुई है और करीब सभी वार्ड शिफ्ट कर दिया जाएंगे सेक्रेटरी हमारे साथ गए थे, हालांकि इससे पहले हेल्थ मिनिस्टर सकीना इटू भी अस्पताल का दौरा कर चुकी है। पूछे जाने पर की इस बिल्डिंग को पहले ही अनसेफ कर दिया गया था, इस पर डायरेक्टर हेल्थ का कहना है कि मेरे संज्ञान में जैसे ही यह बात आई उसके बाद मैंने तुरंत कार्रवाई की है और अब पुरानी बिल्डिंग से इमरजेंसी को भी जल्द दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!