Edited By VANSH Sharma, Updated: 08 May, 2025 05:23 PM

आज डल झील में अचानक मौसम में खराबी आने से अफरा-तफरी मच गई।
श्रीनगर (मीर आफताब) : आज डल झील में अचानक मौसम में खराबी आने से अफरा-तफरी मच गई। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने डल झील, श्रीनगर में अचानक आए तूफान और तेज हवाओं के बाद फंसे कई पर्यटकों और शिकारा नाविकों को सफलतापूर्वक बचाया।
मौसम में अचानक आए इस बदलाव से झील में अफरातफरी मच गई। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण शिकारा नौकायन गतिविधियां बाधित हो गईं और कई शिकारे झील के बीच में फंस गए। एसडीआरएफ कर्मियों की त्वरित कार्रवाई ने संभावित त्रासदी को टाल दिया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने संकट के दौरान एसडीआरएफ टीम की तेजी और बहादुरी की सराहना की। बचाए गए एक पर्यटक ने कहा कि हवा अचानक तेज हो गई और नावें अनियंत्रित होकर बहने लगीं। हम डरे हुए थे, लेकिन एसडीआरएफ टीम समय पर पहुंच गई।
प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से झील में गतिविधियां करते समय मौसम से जुड़ी सूचनाओं पर ध्यान देने की अपील की है। एसडीआरएफ की समय पर और कुशल कार्रवाई से कई जिंदगियां बचाई गईं और एक बड़ी आपदा टल गई।