Edited By VANSH Sharma, Updated: 28 Jan, 2026 05:09 PM

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन क्षेत्र के चंदेरगीर गांव में बुधवार को एक शोक सभा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया।
बांदीपोरा (मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन क्षेत्र के चंदेरगीर गांव में बुधवार को एक शोक सभा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। दो मंजिला रिहायशी मकान की छत गिरने से कम से कम 12 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा मकान मालिक गुलाम मोहम्मद डार (पुत्र गुलाम कादिर डार) के निधन के बाद आयोजित शोक सभा के दौरान हुआ। गुलाम मोहम्मद डार फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे और एक दिन पहले बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था।
अधिकारियों ने बताया कि शोक सभा में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने से मकान की छत पर अत्यधिक दबाव पड़ा, जिससे वह अचानक ढह गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों और राहत टीमों ने तत्परता से बचाव कार्य शुरू किया।
सभी घायलों को तुरंत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) हाजिन पहुंचाया गया, जहां से चार गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर स्थित बेमिना अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
इधर, सोनवारी के विधायक हिलाल अकबर लोन ने CHC हाजिन पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और अस्पताल प्रशासन को पीड़ितों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है और छत गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here