Edited By VANSH Sharma, Updated: 06 May, 2025 05:41 PM

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
जम्मू डेस्क : पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया था। अब भारत ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए चिनाब नदी पर बने बगलिहार और सलाल डैम के सभी गेट बंद कर दिए हैं।
इन डैमों के गेट बंद होने से पाकिस्तान की तरफ जाने वाला पानी रुक गया है। इससे चिनाब नदी का जलस्तर काफी घट गया है और अब सिर्फ करीब 2 फीट रह गया है। हालांकि भारत की ओर से यह कहा जा रहा है कि डैम में बिजली बनाने के लिए टर्बाइनों को चलाने के लिए ही पानी छोड़ा जा रहा है।
गौरतलब है कि सिंधु जल समझौता साल 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था, जिसके तहत कुछ नदियों का पानी पाकिस्तान को दिया जाता रहा है। लेकिन ताजा हालात को देखते हुए भारत ने इस समझौते पर रोक लगा दी है।