Kashmir में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर प्रशासन ने जारी की Report, कहा...
Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Jul, 2024 12:43 PM
सरकार द्वारा कश्मीर क्षेत्र के स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की फिर से घोषणा करने की कोई संभावित योजना नहीं है।
श्रीनगर ( मीर आफताब ): संभागीय प्रशासन कश्मीर ने कहा कि क्षेत्र के स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की फिर से घोषणा करने की कोई संभावना नहीं है। संभागीय आयुक्त कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार द्वारा कश्मीर क्षेत्र के स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की फिर से घोषणा करने की कोई संभावित योजना नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Kashmir के इस इलाके में आगलगी ने लाखों की सम्मत्ति को किया नष्ट, धू-धूकर जली कई दुकानें
उन्होंने कहा, "हमने कश्मीर क्षेत्र के स्कूलों में स्कूल का समय पहले ही बदल दिया है। गर्मी की छुट्टियों की फिर से घोषणा करना अभी संभव नहीं है।" बिधूड़ी ने आगे कहा कि प्रशासन को न्यूनतम कार्य दिवसों का भी ध्यान रखना होगा।
उन्होंने कहा, "हमें छात्रों का पाठ्यक्रम समय सीमा के भीतर पूरा करना है और अतिरिक्त छुट्टियों की घोषणा करके हम इसे पूरा नहीं कर पाएंगे।" संभागीय आयुक्त ने आगे कहा कि सरकार मौसम की स्थिति पर नजर रख रही है और अगर जरूरत पड़ी तो प्रशासन उसके अनुसार निर्णय लेगा।