Edited By Sunita sarangal, Updated: 28 May, 2024 10:51 AM
प्राथमिक जांच में आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर में आग लगना माना जा रहा है।
कटड़ा(अमित): कटड़ा में गत रात आगजनी की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कटड़ा के रेलवे मार्ग पर स्थित एक दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आग बुझाने में जुट गईं। फिलहाल इस घटना में कोई जानी नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Breaking : सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया आतंकी ठिकाना, हथियार और गोला-बारूद बरामद
जानकारी के अनुसार रेलवे मार्ग पर स्थित दुकान कुलचा वर्ल्ड में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें फैलने लगीं। तत्काल स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयासों को शुरू कर दिया। वहीं गनीमत रही कि इस आगजनी के हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ है, पर दुकान का सामान जलकर राख हो गया। प्राथमिक जांच में आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर में आग लगना माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।