Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Jul, 2025 11:45 AM

उन्होंने अब्दुल्ला पर सांप्रदायिक राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
जम्मू : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने नैशनल कांफ्रैंस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. के इशारों पर नाच रहे हैं। उन्होंने अब्दुल्ला पर सांप्रदायिक राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
चुघ ने फारूक अब्दुल्ला द्वारा मोदी सरकार की आलोचना किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्हीं के शासनकाल में कश्मीरी हिंदुओं को घाटी से विस्थापित होना पड़ा था। चुघ का कहना है कि पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकवादी हमले पर फारूक अब्दुल्ला खामोश रहते हैं। अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास का नया युग शुरू हुआ है तो अब्दुल्ला परिवार को इससे दिक्कत होने लगी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here