Edited By Sunita sarangal, Updated: 24 Aug, 2024 10:11 AM
जम्मू-कश्मीर में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा करने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
अखनूर: अखनूर क्षेत्र के रहने वाले एस.एस.पी. मोहन लाल भगत की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन स्वीकार होने के साथ ही अखनूर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। चर्चा है कि मोहन लाल भगत भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर आरिक्षत अखनूर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। एस.एस.पी. मोहन लाल भगत जो पिछले तीन-चार सालों से अखनूर की जनता व युवाओं के बीच अपनी पैठ बना चुके हैं और विभाग में सुशोभित अधिकारी होने के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रसिद्ध लोकप्रिय समाजसेवी की छवि रखते हैं।
यह भी पढ़ें : DGP स्वैन ने सुरक्षाबलों, प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के साथ की Meetings, दिए ये निर्देश
जम्मू-कश्मीर में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा करने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा द्वारा अपने उम्मीदवारों को फाइनल करने के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है। ऐसे में जम्मू संभाग में बड़ी संख्या वाले अनुसूचित जाति के वोटों को साधने के लिए भाजपा कई बड़े चेहरों को पार्टी में शामिल करने जा रही है जिनमें लोकप्रिय व अच्छी छवि वाले बड़े रैंक के पुलिस अधिकारी एस.एस.पी. मोहन लाल भगत प्रबल हैं। मोहन लाल भगत ने राजनीति में आने के लिए अपनी सेवा के दो साल शेष रहते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वी.आर.एस.) के लिए आवेदन दिया था जो शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग द्वारा स्वीकार कर लिया गया, जिससे उनका भाजपा में जाना साफ हो गया है।
पिछले कई वर्षों से उन्हें क्षेत्र के लगभग सभी धार्मिक व सामाझिक कार्यक्रमों में भाग लेते देखा गया है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई शिक्षा संस्थानों में लगातार बच्चों को करियर के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जिससे युवाओं में वह बहुत लोकप्रिय हैं। इन्हें भाजपा में लाकर संभाग के बड़ी संख्या वाले अनुसूचित जाति के वोटों को साधना भाजपा का इन विधानसभा चुनावों में अहम कार्ड माना जा रहा है। मोहन लाल भगत अखनूर विधानसभा की गुढ़ा जागीर पंचायत के निवासी हैं। वह एक सामान्य परिवार से हैं जिनके पिता भारतीय सेना में थे। मोहन लाल भगत ने अपनी स्कूली शिक्षा अखनूर के हायर सैकेंडरी स्कूल से प्राप्त की है। एम.एस.सी. वनस्पति (बॉटनी) करने के बाद 1999 बैच के जे.के.पी.एस. अधिकारी बने। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई पदों पर कार्य किया। वह विभाग में ईमानदार व साहसी छवि के पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं और कई अहम पदकों से सम्मानित हो चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here