Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Nov, 2024 03:18 PM
अदालत ने यह भी संकेत दिया कि वह मामले की सुनवाई के लिए तिहाड़ जेल में एक अदालत कक्ष स्थापित कर सकती है।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ अपहरण मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को टिप्पणी की कि अजमल कसाब को भी हमारे देश में निष्पक्ष सुनवाई का मौका मिला।अदालत ने यह भी संकेत दिया कि वह मामले की सुनवाई के लिए तिहाड़ जेल में एक अदालत कक्ष स्थापित कर सकती है।
ये भी पढ़ेंः खून से लथपथ पड़ा था सड़क पर ब'च्चा...किया गया Rescue
न्यायमूर्ति अभय एस. ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने जम्मू की निचली अदालत के 20 सितंबर, 2022 के आदेश के खिलाफ सीबीआई को चुनौती दी। उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे मलिक को तत्कालीन गृह मंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद के अपहरण के मामले में अभियोजन पक्ष के गवाहों के साथ बहस करने के लिए व्यक्तिगत रूप से बुलाया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here