Edited By Neetu Bala, Updated: 22 May, 2024 03:29 PM
किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का जल्द हल नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।
सांबा (अजय) : सांबा जिले की बॉर्डर तहसील रामगढ़ के किसानों ने आज बॉर्डर किसान यूनियन रामगढ़ के बैनर तले रामगढ़ तहसील मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था की इलाके में बिजली की भारी अघोषित कटौती के साथ-साथ लो वोल्टेज के करना उनको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Accident: उत्तरी कश्मीर में सड़क दुर्घटनाओं में 3 पर्यटकों समेत 5 घायल
उन्होंने कहा कि हर साल वे प्रदर्शन करते हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई भी समाधान प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता जिसके चलते यह समस्या दिन-प्रतिदिन बड़ती जा रही है। वहीं धरना-प्रदर्शन के बाद किसानों ने अपनी मांगों के ज्ञापन को तहसीलदार को सौंपा और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।