Samba: बच्ची की मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, स्थानीय लोगों ने उठाया ये कदम

Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Apr, 2024 04:48 PM

samba administration did not wake up even after the death of the girl

पंजाब केसरी की टीम और स्थानीय युवाओं ने अपने पैसे खर्च करके ट्राली में मिट्टी भरकर लाई और सभी गड्ढों को भरा गया।

सांबा (अजय): सांबा-मानसर सड़क की हालत बहुत ज्यादा खराब है। जगह-जगह पर सड़क पर गड्ढे हुए पड़े हैं जिस कारण इस सड़क पर आए दिए दुर्घटनाएं हो रही हैं। सांबा मानसर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक बच्ची की मौत के बाद भी प्रशासन नींद से नहीं जागा है। प्रशासन द्वारा इन गड्ढों को  भरने के लिए कोई भी उपाय नहीं किया गया है। सड़क पर  पड़े गड्ढों को ठीक करने का काम पंजाब केसरी की टीम और स्थानीय युवाओं ने किया। सदयाली मोड़ के उस हादसा प्वाइंट के अलावा नड पुल के ऊपर बने हुए गड्ढों को भी मिट्टी डालकर भरा गया ताकि गहरी निंद्रा में सोए पीडब्ल्यूडी विभाग पर कोई असर हो सके। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः Kashmir: सोपोर में हुई मुठभेड़ दौरान ड्रोन की फुटेज आई सामने

ये भी पढ़ेंः Jammu-kashmir Breaking: भूस्खलन व हिमपात के बाद ऐतिहासिक Road अगले आदेश तक बंद

पंजाब केसरी की टीम और स्थानीय युवाओं ने अपने पैसे खर्च करके ट्राली में मिट्टी भरकर लाई और सभी गड्ढों को भरा गया। उल्लेखनीय है कि सांबा-मानसर सड़क की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है। दो बारिश के बाद ही सारी सड़क उखड़ गई है और ऐसे में लगातार हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार को भी तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ट्रक को मोटरसाइकिल पर चढ़ा दिया और एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और आखिरकार स्थानीय युवाओं ने ही आगे आकर उसे ठीक किया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!