Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Apr, 2024 03:15 PM

ड्रोन की फुटेज में आसपास के परिदृश्य और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती दिखाई गई है।
सोपोर ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के नौपोरा सोपोर इलाके में कल सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ की ड्रोन फुटेज सामने आई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया था। जिनमें से एक आतंकवादी की पहचान सैफुल्लाह के रूप में हुई है, आधिकारिक सूत्रों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर तैयबा से उनके जुड़ाव की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ेंः Jammu-kashmir Breaking: भूस्खलन व हिमपात के बाद ऐतिहासिक Road अगले आदेश तक बंद
ये भी पढ़ेंः Samba: तूफान ने मचाया कहर, जड़ से उखड़ा सैंकड़ों वर्ष पुराना पेड़
ड्रोन की फुटेज में सामने आई तस्वीरों से ऑपेरशन का एक ऐसा दृश्य देखने को मिलता है, जिनसे इस ऑपरेशन में शामिल बलों की रणनीतिक चालों के बारे में जानकारी मिलती है। कथित तौर पर कल सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। तुरंत घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। ड्रोन की फुटेज में आसपास के परिदृश्य और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती दिखाई गई है। हाल ही में सुरक्षा खतरों के मद्देनजर क्षेत्र में कड़ी सतर्कता के बीच यह सफल ऑपरेशन हुआ है। सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की गई है।