Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Jul, 2024 08:08 PM
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जम्मू ( रविंदर ): जम्मू रेलवे पर बीते कल आरपीएफ जवान पर सिख युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक सिख युवक ने अपनी छोटी तलवार के साथ हमला कर एक जवान को जख्मी कर दिया। इस मामले का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः कल लद्दाख का दौरा करेंगे PM Modi, Kargil Vijay Diwas में होंगे शामिल, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
जम्मू रेलवे स्टेशन पर उस समय दहशत का माहौल बन गया जब आरपीएफ के जवान के साथ एक सिख युवक के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई। इसी दौरान सिख युवक ने अपनी छोटी तलवार से जवान पर हमला कर दिया, जिससे जवान घायल हो गया। वहां पर तैनात बाकी के जवानों ने आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है व उस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।