कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में Accident और मौतों में गिरावट, SSP ट्रैफिक ने जारी की Report

Edited By Kamini, Updated: 31 Dec, 2025 01:58 PM

reports of accidents and deaths in kashmir

कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में 2025 में हुए एक्सीडेंट की रिपोर्ट सामने आया है।

श्रीनगर (मीर आफताब): कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में 2025 में हुए एक्सीडेंट की रिपोर्ट सामने आया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कश्मीर घाटी के ग्रामीण इलाकों में 2025 में पिछले साल के मुकाबले सड़क एक्सीडेंट में 15 प्रतिशत और मौतों में 22 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। साल के आखिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए SSP ट्रैफिक रूरल कश्मीर आर.पी. सिंह ने कहा कि डिपार्टमेंट ने कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई एनफोर्समेंट और अवेयरनेस उपायों को सफलतापूर्वक लागू किया है।

उन्होंने कहा, "2024 के मुकाबले, 2025 में एक्सीडेंट में 15 प्रतिशत और मौतों में 22 प्रतिशत की कमी देखी गई। पिछले साल, हमने 1,179 एक्सीडेंट और 279 मौतें दर्ज कीं, जबकि इस साल आंकड़े घटकर 1,000 एक्सीडेंट और 210 मौतें हो गईं।" इस सुधार का क्रेडिट डिस्ट्रिक्ट पुलिस, सिविल और म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन, इंजीनियरिंग विंग, बीकन अथॉरिटी और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन की मिली-जुली कोशिशों को दिया। उन्होंने अवेयरनेस कैंपेन को बढ़ाने में मीडिया आउटलेट्स, NGOs और स्टूडेंट वॉलंटियर्स, खासकर NCC और हायर सेकेंडरी स्कूलों के योगदान को भी माना।

SSP ट्रैफिक रूरल कश्मीर आर.पी. सिंह ने आगे कहा कि, "इन मुहिमों का मकसद जान बचाना और सुरक्षित सड़कें पक्का करना है। एक्सीडेंट में जाने वाली हर जान एक परिवार को तबाह कर देती है। हमारा मिशन इसे रोकना है।" SSP सिंह ने आने-जाने वालों के बिहेवियर में भी बड़े बदलावों पर ध्यान दिया, उन्होंने देखा कि अब 80 परसेंट ड्राइवर सीटबेल्ट पहनते हैं और 90 परसेंट टू-व्हीलर चलाने वाले हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि दुकानदार और पैदल चलने वाले भी एनक्रोचमेंट से बचकर और फुटपाथ का इस्तेमाल करके सहयोग कर रहे हैं। मीडिया ने हमारे मैसेज फैलाने और नियमों का पालन पक्का करने में अहम भूमिका निभाई है। आपके हौसले ने हमें सही रास्ते पर रखा है।" ऑफिसर ने आगे सभी स्टेकहोल्डर्स से आने-जाने वाले साल में पॉजिटिव ट्रेंड बनाए रखने और एक्सीडेंट को और कम करने के लिए लगातार सहयोग करने की अपील की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!