Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Feb, 2025 01:39 PM
![railway gate in jammu closed till 10th february](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_38_432422083fsdfsdfsfweweqrw3r3qwre-ll.jpg)
इस दौरान लोगों को कठुआ बुद्धि के बीच से ही गुजरना पड़ सकता है, जिससे यात्रियों को कई किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा।
कठुआ : कठुआ बुद्धि रेलवे सेक्शन के बीच हाईवे से घाटी, दबवाल और सौंथल जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग को मुरम्मत कार्य के चलते बंद कर दिया गया है। यह मुरम्मत कार्य 10 फरवरी तक जारी रहेगा जिसके बाद फाटक खुल जाएगा। इस दौरान लोगों को कठुआ बुद्धि के बीच से ही गुजरना पड़ सकता है, जिससे यात्रियों को कई किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें ! J&K में कई Trains रद्द, Railway का बड़ा Update
हालांकि, मुरम्मत के इस काम की देखरेख कर रहे अधिकारी का कहना है कि वे इस काम को निर्धारित समय से पहले पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, इस दौरान पैदल जाने वाले लोगों के लिए रास्ता खुला रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here