Edited By Sunita sarangal, Updated: 24 Oct, 2024 12:06 PM
उन्होंने कहा कि वे इंडस्ट्री के खिलाफ नहीं है, लेकिन इन्हें गांवों से दूर लगाना चाहिए, जहां पर पहले भी कारखाने लगे हुए हैं।
साम्बा(अजय): जिला साम्बा के गुडा सलाथियां में कुछ दिन पहले सिडको द्वारा कारखाने लगाने के लिए जमीन अधिग्रहण की नोटिफिकेशन जारी करने के मामले पर गुडा सलाथिया के लोगों ने जमकर रोष प्रकट किया। उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि अपने गांव के अंदर किसी भी प्रकार के कारखाने को नहीं लगने देंगे। रोष प्रकट करते हुए युवा समाज सेवी पंकज सलाथिया ने कहा कि नोटिफिकेशन में उनके गांव के बीचों-बीच कारखाने लगाने का प्रपोजल तैयार किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : CM Omar Abdullah ने Amit Shah से की मुलाकात, इस मुद्दे पर की चर्चा
उन्होंने कहा कि वे इंडस्ट्री के खिलाफ नहीं है, लेकिन इन्हें गांवों से दूर लगाना चाहिए, जहां पर पहले भी कारखाने लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे लगने से उनके इलाके की हवा, पानी व माहौल खराब हो जाएगा। सलाथिया ने कहा कि वह सरकार से अपील करते है कि इसे पूरी तरह से घरों से दूर ही लगाना चाहिए ताकि उन्हें एक बेहतरीन माहौल मिल सके। उन्होंने पहले भी इसका विरोध किया था और हमेशा करते रहेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले पर आगे तक जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here