Edited By Sunita sarangal, Updated: 29 Oct, 2024 04:31 PM
जानकारी के अनुसार पी.डब्ल्यू.डी. म्युनिसिपालिटी के मुलाजिम आज मोहल्ले की गलियों में तारकोल डालने का काम करने आए थे।
जम्मू(तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू के भगवती नगर के महेंद्रनगर में आज पी.डब्ल्यू.डी. म्युनिसिपालिटी डिवीजन 1 और मोहल्लेदारों के बीच में जमकर हंगामा और नोंकझोंक हुई।
यह भी पढ़ें : Mata Vaishno Devi के श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर, फरवरी तक रद्द हुई यह Train
जानकारी के अनुसार पी.डब्ल्यू.डी. म्युनिसिपालिटी के मुलाजिम आज मोहल्ले की गलियों में तारकोल डालने का काम करने आए थे। जब मोहल्लेदारों ने तारकोल पढ़ती हुई देखी और उसकी क्वालिटी को चेक किया तो वह बेकार निकाली। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पी.डब्ल्यू.डी. के एक अफसर ने कहा कि आपने जो करना है कर लीजिए जिसे बुलाना है बुला लीजिए काम तो ऐसा ही होगा। उसके बाद मोहल्लेदारों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें आड़े हाथों लिया।
यह भी पढ़ें : जहरीली हुई Jammu के इस जिले की हवा, AQI पहुंचा 337
मोहल्लेदारों का कहना है कि अभी 6 महीने पहले ही गलियों में तारकोल डाली गई थी जो अब सारी खराब हो गई है। अब विभाग के कर्मचारी पुरानी तारकोल को बिना उखाड़े और उस पर सफाई किए बगैर ही नई तारकोल डाल रहे हैं। जब पंजाब केसरी की टीम वहां यह खबर करने पहुंची तो विभाग के अधिकारी मोहल्लेदारों से माफी मांगते नजर आए। वहीं पर मोहल्लेदारों ने पंजाब केसरी के माध्यम से सरकार से अपील की है कि विभाग के काम की निगरानी रखें और जांच करवाई जाए कि किस तरह का काम किया जा रहा है। मोहल्लेदारों ने मांग की जो भी इसमें दोषी पाया जाता है उसे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here