Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Oct, 2025 06:37 PM

कुनुइया क्षेत्र के एक घर में सांप दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया।
जम्मू-कश्मीर ( धनुज ) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में ‘स्नेकमैन’ के नाम से मशहूर कॉलेज प्रोफेसर फतेह मोहम्मद अब्बासी ने एक बार फिर अपने साहस और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। रविवार को उन्होंने जिले के बाहरी क्षेत्र कुनुइया में एक रिहायशी घर से बेहद जहरीले सांप को सुरक्षित रूप से जीवित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। इस कदम से उन्होंने न केवल लोगों की जान बचाई बल्कि प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति मानवता का भी उदाहरण पेश किया।
कुनुइया क्षेत्र के एक घर में सांप दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रोफेसर अब्बासी को सूचित किया, जो अपने क्षेत्र में ‘स्नेकमैन ऑफ पुंछ’ के नाम से जाने जाते हैं। वे मौके पर पहुंचे और पूरे संयम और कौशल से सांप को जीवित पकड़ लिया।
प्रोफेसर फतेह मोहम्मद अब्बासी ने बताया कि पकड़ा गया सांप ‘वाइपर रेज्युलाइफ़’ प्रजाति का है, जो दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। उन्होंने कहा, इसके एक बार के डंस से ही इंसान की जान जा सकती है।
प्रोफेसर ने बताया कि दुनियाभर में हर साल लगभग 15 लाख लोग सांप के काटने से मरते हैं, जिनमें से 45% मौतें इसी प्रजाति के सांपों से होती हैं। उन्होंने बताया कि यह पिछले एक हफ्ते में पुंछ क्षेत्र में पकड़ा गया दूसरा वाइपर रेज्युलाइफ़ सांप है।
प्रोफेसर अब्बासी ने लोगों से अपील की कि अगर कहीं सांप दिखे तो घबराएं नहीं, तुरंत हमें सूचित करें। हम उसे सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ देंगे। कृपया किसी भी सांप को न मारें, क्योंकि वे भी इस धरती के जीव हैं और उन्हें भी जीने का अधिकार है।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here