Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Nov, 2024 04:48 PM
भारतीय जनता पार्टी के बीच जून 2018 में गठबंधन खत्म होने के बाद सरकार गिर गई थी।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में रिक्त पड़ी 4 राज्यसभा की सीटों पर जनवरी में चुनाव संभव हैं। विधानसभा में विभिन्न पार्टियों के सदस्यों के संख्या बल पर नजर दौड़ाएं तो नैशनल कांफ्रैंस गठबंधन के 3 और भारतीय जनता पार्टी से एक उम्मीदवार का राज्यसभा में पहुंचना तय लग रहा हैं।
ये भी पढे़ंः Jammu-Kashmir News: बांदीपुरा-गुरेज मार्ग को लेकर बड़ी Update
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पी.डी.पी. और भारतीय जनता पार्टी के बीच जून 2018 में गठबंधन खत्म होने के बाद सरकार गिर गई थी। इसके पश्चात जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हो गया। 2024 में विधानसभा चुनाव होने के बाद अक्तूबर में नैशनल कांफ्रैंस गठबंधन की सरकार सत्ता में आई और अब राज्यसभा की रिक्त चार सीटों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। जनवरी में चुनाव हो सकते है। विधानसभा में नैशनल कांफ्रैंस के सदस्यों की संख्या 42 हैं और उसे आम आदमी पार्टी सहित छह निर्दलीय सदस्यों का समर्थन प्राप्त हैं। कांग्रेस के 6 विधायक भी नैशनल कांफ्रैंस की सरकार को समर्थन दे रहे है। ऐसे में चार में से 3 राज्यसभा की सीटों को जीतने के लिए नैशनल कांफ्रैंस गठबंधन को समस्या नहीं आएगी।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here