Jammu and Kashmir: शोपियां व हंदवाड़ा में पुलिस Alert, निकाला रूट मार्च
Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Mar, 2024 03:13 PM

शोपियां व हंदवाड़ा पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर जिले में फ्लैग मार्च किया।
शोपियां/हंदवाड़ा (मीर आफताब अहमद): आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शोपियां व हंदवाड़ा पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर जिले में फ्लैग मार्च किया। इस मार्च का मकसद समाज में सुरक्षा और सद्भाव की भावना पैदा करने व स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करना है।
शोपियां में यह रैली बाटापोरा चौक से शुरू होकर इमाम साहिब क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न गांवों और अन्य क्षेत्रों में भी निकाली गई। रैली का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनावों के लिए नागरिकों और अन्य प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की भावना पैदा करना था।
ये भी पढ़ेंः- Life Style: Jammu-Kashmir के युवाओं में बढ़ रहा बॉडी बनाने का क्रेज, जिम जाना बना युवाओं के जीवन का हिस्सा

बाद में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित सुरक्षा बलों द्वारा बन बाजार से बाटापोरा शोपियां तक पैदल मार्च निकाला गया और वहीं पर समाप्त हुआ।
