Edited By Subhash Kapoor, Updated: 09 Mar, 2025 08:37 PM

बिलावर में तीन निर्दोषों की हत्या के विरोध में महानपुर के लोग उग्र हो गए और लोग सड़कों पर उतर आए।
बसोहली (सुशील सिंह): बिलावर में तीन निर्दोषों की हत्या के विरोध में महानपुर के लोग उग्र हो गए और लोग सड़कों पर उतर आए। रविवार को सरपंच सोनू गुप्ता की अध्यक्षता में महानपुर में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर आतंकवाद का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि सभी साथियों के साथ विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान, आतंकवाद एवं आतंकवाद के सहयोगियों की शव यात्रा निकालकर पुतला जलाया। सरपंच सोनू गुप्ता ने बताया कि आतंकवादी और समाज में रहकर उनकी मदद करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान हत्यारों को मृत्युदंड देने की मांग उठाई गई।