Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Aug, 2024 06:45 PM
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी आपूर्ति खरोट मोड स्टेशन से न की गई तो इसके विरोध में वे भविष्य में लंबे समय तक हाइवे जाम करने को मजबूर हो जाएंगे।
कठुआ: बिजली की समस्या से जूझ रहे खरोट क्षेत्र के युवाओं ने शुक्रवार को हाइवे पर प्रदर्शन किया। बिजली विभाग की कार्यप्रणाली के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी आपूर्ति खरोट मोड स्टेशन से न की गई तो इसके विरोध में वे भविष्य में लंबे समय तक हाइवे जाम करने को मजबूर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः फेक क्रिप्टोकरेंसी मामले में ED की छापेमारी, लेह-लद्दाख से सोनीपत तक जुड़े हैं कारोबार के तार
प्रदर्शनकारियों में अखिल जसरोटिया, रोहित सिंह सहित अन्य ने कहा कि बिजली की समस्या के समाधान की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन बिजली विभाग की घटिया कार्यप्रणाली के विरोध में वे मजबूर होकर हाइवे पर उतरे हैं।
उन्होंने कहा कि बिजली के बिल भारी भरकम विभाग भेज देता है, लेकिन बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि उनकी यही मांग है कि उनकी बिजली की आपूर्ति खरोट मोड बिजली स्टेशन से की जाए।
ये भी पढ़ें: J&K विस चुनाव: चुनाव आयोग जल्द करेगा जम्मू-कश्मीर का दौरा, पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने कहा कि पहले उनसे दो दिन का समय मांगा गया था, लेकिन अब अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते वे गर्मी के इस मौसम में पिछले कई दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि आज उन्होंने 5 मिनट के लिए हाइवे पर प्रदर्शन कर विभाग को चेताया है और अगर समस्या का समाधान न किया गया तो इसके विरोध में वे घंटों तक यहां धरने प्रदर्शन को मजबूर हो जाएंगे। वहीं, हाइवे पर प्रदर्शन के चलते यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित रहा।