Jammu Kashmir में देशभक्ति का जोश,  मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Aug, 2025 11:50 AM

patriotic fervour in jammu kashmir 79th independence day celebrated

छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगा दिए और क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया।

बारामूला ( रेजवान मीर ), कटरा ( अमित शर्मा ), जम्मू ( तनवीर )  :  शौकत अली स्टेडियम, बारामूला में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस भव्य कार्यक्रम में अधिकारियों, सुरक्षा बलों, छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। माननीय कैबिनेट मंत्री जाविद अहमद डार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च-पास्ट की सलामी ली। अपने संबोधन में, उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और देश, विशेष रूप से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर एक औपचारिक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें जम्मू और कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ भाग लिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगा दिए और क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और प्रतिभागियों के बीच मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ।

PunjabKesari

Katra में भी स्तंत्रता दिवस को हर्षोलास के साथ मनाया गया

 79बे स्वतंत्रता समारोह के उपलक्ष्य पर कटरा के मल्टीपरपज स्टेडियम में सीईओ श्राइन बोर्ड सचिन कुमार द्वारा तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली गई। हालांकि किश्तवाड़ के शशोती में हुए क्लाउड बर्स्ट के चलते रंगारंग कार्यक्रम का आजोजन नहीं किया गया।

Jammu के बीएसएफ के कार्यालय में लहराया गया तिरंगा

 जम्मू के बीएसएफ हेडक्वार्टर पालोडा के ग्राउंड में आज 79th में स्वतंत्रता दिवस पर आईजी बीएसएफ Shashank Anand, IPS ने  तिरंगा लहराया। आईजी बीएसएफ Shashank Anand, IPS का कहना है कि यह स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्व रखता है क्योंकि इस साल पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को चलाया गया है जिसमें हमने पाकिस्तान को घुटनों पर ला खड़ा कर दिया। आज के दिन भारत सरकार ने बीएसएफ जवानों को मेडला के साथ भी सम्मानित किया। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!