LoC पर संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा पाकिस्तानी नागरिक काबू
Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Aug, 2024 05:40 PM
क्त व्यक्ति को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
पुंछ (धनुज) : वीरवार देर शाम भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर स्थित चक्का दा बाग क्षेत्र में भारतीय सुरक्षाबलों ने संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे 50 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को काबू कर लिया। उसके पास से मिले कागजात के आधार पर उक्त व्यक्ति की पहचान अजहर हुस्सैन निवासी तेत्रीनोट पाक अधिकृत क्षेत्र के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ेंः Breaking J&K Weather: इन इलाकों मौसम रहेगा खराब, होगी तेज बारिश व चलेंगी तेज हवाएं
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षाबल रोजमर्रा की ड्यूटी पर गश्त लगा रहे थे। इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए सुरक्षाबलों को एक बुज़ुर्ग व्यक्ति मिला जिससे सख्ती से पूछताछ एवं तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति की पहचान नियंत्रण रेखा के उस पार से आए व्यक्ति के रूप में की गई। जिसके बाद उक्त व्यक्ति को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi के भक्तों के लिए खुशखबरी, श्राइन बोर्ड ने कर दिया बड़ा ऐलान