Edited By Neetu Bala, Updated: 08 May, 2025 05:36 PM

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के चार सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी जारी रखी, जिसका भारतीय सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
जम्मू/श्रीनगर : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के चार सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी जारी रखी, जिसका भारतीय सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तान द्वारा बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर की गई गत कई वर्षों में सबसे तीव्र तोपखाने और मोर्टार गोलाबारी की तुलना में वीरवार को सीमा पार से हुई गोलीबारी की तीव्रता काफी कम थी तथा यह केवल चार सेक्टरों तक सीमित थी।
ये भी पढ़ेंः भारत का 'सुदर्शन चक्र' S-400... कितना है ताकतवर जिसने पाकिस्तानी हमले को किया नाकाम
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 7 और 8 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामूला, उड़ी और अखनूर सेक्टरों के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार से छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने भी उसी के अनुरूप जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस गोलीबारी में किसी के घायल अथवा हताहत होने की कोई खबर नहीं है। रात में स्थिति सामान्य रूप से शांतिपूर्ण रही। वहीं सीमा पर रहने वाले सैंकड़ों लोग पहले ही गोलीबारी की आशंकाओं के मद्देनजर सुरक्षित इलाकों पलायन कर चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here