Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Jul, 2024 05:48 PM
फारुक ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करना जरूरी है तभी तक्करी होगी व अमन-भाईचारा रहेगा।
पुंछ ( धनुज ) : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कांफ्रैंस अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला रविवार को पुंछ दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान द्वारा भारत में आतंकवाद फैलाने के मुद्दे पर बातचीत की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा ''पड़ौसी मुल्क को भी यह समझना चाहिए की दोस्ती में रहेगा तो दोनों तरफ तरक्की होगी जैसे वाजपेई जी ने कहा था। अगर वह दोस्ती में रहेगा, साथ रहेगा तो तरक्की करेगा। उसके हालात कैसे हैं सब जानते हैं। इसलिए आतंकवाद को खत्म करना जरूरी है तभी तक्करी होगी व अमन-भाईचारा रहेगा।''
ये भी पढ़ेंः Jammu में आतंकवादियों के खातमे को लेकर बोले DGP Swain, लोगों से की ये अपील