OMG! शिव मंदिर में आरती के समय तेज धमाका, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप
Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Feb, 2025 03:12 PM

जब पूजा चल रही थी, तभी एक तेज धमाका हुआ और चारों ओर धुआं फैल गया।
सांबा (अजय सिंह) : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के गुड़ा मोर्ड इलाके में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। इलाके के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर अचानक आसमानी बिजली गिरने से मंदिर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह टूट गया। घटना के समय मंदिर में पूजा-अर्चना चल रही थी और परिसर में भंडारे का आयोजन किया जा रहा था।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से कश्मीर तक Train के बाद Railway का नया कदम, अब... यात्रियों को मिलेगी एक और सुविधा
मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं के अनुसार, जब पूजा चल रही थी, तभी एक तेज धमाका हुआ और चारों ओर धुआं फैल गया। जब देखा गया तो मंदिर के ऊपरी हिस्से को आसमानी बिजली से भारी नुकसान पहुंचा था। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है।


ये भी पढ़ेंः रेल यात्री ध्यान दें ! दिल्ली से जम्मू-कश्मीर जाने वाली Train रद्द
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here